Tourism in Rajasthan

Archive for July, 2019

राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न 
1.राजस्थान का क्षेत्रफल कितना है ?
– 342239 Km
2.राजस्थान की लम्बाई कितनी है ?
– उत्तर से दक्षिण 826 किमी पूर्व से पश्चिम 869 किमी
3.राजस्थान राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?
-10 .41 % (प्रथम स्थान)
4.राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कोनसा है ?
– जैसलमेर (38401 वर्ग किमी )
5.राजस्थान का सबसे छोटा जिला कोनसा है ?
-धोलपुर (3034 वर्ग किमी )
6.राजस्थान का नवगठित जिला कोनसा है ?
– प्रतापगढ़
7.राजस्थान का नवीन संभाग कोनसा है ?
– भरतपुर
8.राजस्थान की सर्वाधिक तहसीलों वाला जिला कोनसा है ?
– जयपुर (13)
9.राजस्थान की सबसे कम तहसीलों वाला जिला कोनसा है ?
– जैसलमेर (3)
10.राजस्थान का सबसे अधिक गाँव वाला जिला कोनसा है ?
– श्री गंगानगर
11.राजस्थान का सबसे कम गाँव वाला जिला कोनसा है ?
– सिरोही
12.राजस्थान का सबसे अधिक आर्द्र जिला कोनसा है ?
– झालावाड
13.राजस्थान का सबसे अधिक आर्द्र स्थान कोनसा है ?
– माउन्ट आबू (सिरोही)
14.राजस्थान का सर्वाधिक शुष्क स्थान कोनसा है ?
– फलोदी (जोधपुर)
15.राजस्थान का सबसे गरम स्थान कोनसा है ?
– चूरू
16.राजस्थान का सर्वाधिक ठंडा स्थान कोनसा है ?
– माउन्ट आबू
17.राजस्थान का सर्वाधिक लू और आंधी वाला जिला कोनसा है ?
– श्रीगंगानगर
18.राजस्थान के सबसे नजदीक कोनसा बंदरगाह कोनसा है ?
– कांडला
19.राजस्थान का पाकिस्तान से लगाती सर्वाधिक लम्बी सीमा वाला जिला कोनसा है ?
– जैसलमेर
20.राजस्थान की सीमा किस राज्य से सर्वाधिक लम्बाई में लगती है ?
– मध्यप्रदेश
21.राजस्थान की सीमा सबसे कम किस राज्य से लगती है ?
– पंजाब
22.राजस्थान का वह जिला जिसकी सीमा सर्वाधिक जिलों से लगती है ?
– पाली
23.राजस्थान में कितने जिले है ?
– 33
24.राजस्थान में कितने उपखंड है ?
– 244
25.राजस्थान में कितनी तहसील है ?
– 244

राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 001
Rajasthan GK in Hindi Part- 2 ( राजस्थान सामान्य ज्ञान )
1. राजस्थान का सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान कोनसा है ?
– माउन्ट आबू
2 . राजस्थान का सबसे अधिक वर्षा वाला जिला कोनसा है ?
– झालावाड
3 .राजस्थान का सबसे कम वर्षा वाला जिला कोनसा है ?
– जैसलमेर
4. राजस्थान का प्राचीनतम पर्वत कोनसा है ?
– अरावली
5 . राज्य की सबसे ऊंची पर्वत छोटी कोनसी है ?
– गुरुशिखर
6 . राजस्थान में मिटटी का सर्वाधिक अवनालिका अपरदन करने वाली नदी कोनसी है ?
– चम्बल
7 . पूर्णतः राजस्थान में बहने वाली सबसे लम्बी नदी कोनसी है ?
– बनास
8 . राजस्थान की बारहमासी नदियाँ कोनसी है ?
– चम्बल और माही
9 . कर्क रेखा को दो बार पार करने वाली नदी कोनसी है ?
– माही
10. दक्षिणी राजस्थान की स्वर्ण रेखा किस नदी को कहा जाता है ?
– माही
11. घडियालों की शरण स्थली किसे कहा जाता है ?
– चम्बल को
12. सबसे अधिक नदियाँ किस संभाग में पाई जाती है ?
– कोटा
13. वागल व कान्ठल की गंगा किस नदी को कहा जाता है ?
– माही
14 . मीठे पानी की एशिया की सबसे बड़ी झील कोनसी है ?
– जयसमंद
15. भारत की दूसरी सबसे बड़ी खारे पानी की झील कोनसी है ?
– सांभर
16. राजस्थान की सबसे सबसे ऊंची झील कोनसी है ?
– नक्की झील
17. राजस्थान की मरूगंगा और जीवन रेखा किसे कहा जाता है ?
– इंदिरा गाँधी नहर
18. राजस्थान का सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला जिला कोनसा है ?
– उदयपुर
19. राजस्थान का न्यूनतम वन क्षेत्र वाला जिला कोनसा है ?
– चुरू
20. विश्व का एक मात्र वृक्ष मेला कहाँ लगता है ?
– खेजडली (जोधपुर)
21.राजस्थान का का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कोनसा है ?
– रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान
22. राजस्थान की पहली बाघ परियोजना कोनसी है ?
– रणथम्भोर बाघ परियोजना
23. राजस्थान का राज्य नृत्य कोनसा है ?
– घूमर
24. राजस्थान का राज्य गीत कोनसा है ?
– केशरिया बालम पधारो नी म्हारे देश . . . . .|
25. राजस्थान का राज्य पुष्प कोनसा है ?
– रोहिडा

राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 001
Rajasthan GK in Hindi Objective Questions (राजस्थान सामान्य ज्ञान) Part-3

1. राजस्थान का राज्य वृक्ष कोनसा है ?
– खेजड़ी

2. राजस्थान का राज्य पक्षी कोसा है ?
– गोडावण

3.राजस्थान का राज्य पशु कोनसा है ?
-चिंकारा

4.राजस्थान का राज्य खेल कोनसा है ?
– बास्केटबाल

5.रेगिस्तान का कल्प वृक्ष कोनसा है ?
– खेजड़ी

6.राजस्थान में सर्वाधिक पाया जाने वाला पशु कोनसा है ?
– बकरियां

7.राजस्थान सर्वाधिक पशु घनत्व वाला जिला कोनसा है ?
– डूंगरपुर

8.राजस्थान न्यूनतम पशु घनत्व वाला जिला कोनसा है ?
– जैसलमेर

9.राजस्थान में सर्वाधिक मुर्गियां कहाँ पाई है ?
– अजमेर

10.राजस्थान में न्यूनतम मुर्गियां कहाँ पाई है ?
– बाड़मेर

11.राजस्थान की कामधेनु किसे कहा जाता है ?
– राठी गाय

12.भारत की मेरिनो किसे कहा जाता है ?
– चोकला भेड़

13.राजस्थान में सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन वाला जिला कोनसा है ?
-जयपुर

14.राजस्थान में न्यूनतम दुग्ध उत्पादन वाला जिला कोनसा है ?
– बांसवाडा

15.राजस्थान में सर्वाधिक उन उत्पादन वाला जिला कोनसा है ?
– जोधपुर

16.राजस्थान में न्यूनतम उन उत्पादन वाला जिला कोनसा है ?
– झालावाड

17.एशिया में उन की सबसे बड़ी मंदी कहाँ स्थित है ?
– बीकानेर

18.राजस्थान का एकमात्र दुग्ध विज्ञानं तकनीकी महा विद्यालय कहाँ स्थित है ?
– उदयपुर

19.राज्य का एकमात्र पक्षी चिकित्सालय कहाँ स्थित है ?
– जयपुर

20.राजस्थान की सर्वाधिक क्षेत्र में बोई जाने वाली फसल कोनसी है ?
– बाजरा

21.राजस्थान का सर्वाधिक बंजर और व्यर्थ भूमि वाला जिला कोनसा है ?
– जैसलमेर

22.राजस्थान में सर्वाधिक सिंचाई किस माध्यम से होती है ?
– कुओं और नलकूपों से

23.कुओं और नलकूपों से सर्वाधिक सिंचाई वाला जिला कोनसा है ?
– जयपुर

24.नहरों से सर्वाधिक सिंचाई वाला जिला कोनसा है ?
– गंगा नगर

25.तालाबों से सर्वाधिक सिंचाई वाला जिला कोनसा है ?
– भीलवाडा

राजस्थान सामान्य ज्ञान के 60 महत्तवपूर्ण प्रश्न यहाँ पर प्रस्तुत है. सबल राजस्थान सामान्य ज्ञान खास तोर RPSC, RTET, PTET, PTI जैसी परीक्षाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है

राजस्थान के सर्वोच्च पर्वत गुरु शिखर की ऊंचाई है-
उत्तर- 1722 मीटर

भारत का पहला परमाणु परीक्षण स्थल कौनसा है?
उत्तर- पोकरण (जैसलमेर) 1974

राजस्थान के प्राचीन राज्य सपाद लक्ष की राजधानी का नाम था-
उत्तर- शाकम्भरी

नोबल विजेता वैज्ञानिक सी.वी.रमन ने किस नगर को “Island of Glory” कहा था?
उत्तर- जयपुर को

राजस्थान का अनुसूचित जनजाति जनसंख्या में भारत में कौनसा स्थान है?
उत्तर- छठा

जनजातियों की दृष्टि से सर्वाधिक महत्वपूर्ण जिला कौनसा है?
उत्तर- उदयपुर

राज्य का सर्वाधिक 13 तहसील वाले जिले का नाम क्या है?
उत्तर- जयपुर

राज्य का सर्वाधिक गर्म स्थान कौनसा है?
उत्तर- चूरू

राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र जिला कौनसा है?
उत्तर- झालावाड़

सांभर डीडवाना आदि खारी झीलें किस सागर के अवशेष है
उत्तर- टेथिस सागर के

शेखावाटी में कुएं स्थानीय भाषा में क्या कहलाते हैं?
उत्तर- जोहड़

आड़ावल पहाड़ किसे कहते थे?
उत्तर- अरावली पर्बतमाला को

तीब्र ढाल वाली उबड़ खाबड़ जमीन क्या कहलाती है?
उत्तर- भाकर

बीसलपुर परियोजना कब शुरू की गई।
उत्तर- 1988-89

बॉल बियरिंग बनाने वाली एशिया की सबसे बड़ी कंपनी कहां पर है।
उत्तर- जयपुर (नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज)

चित्तौड़गढ़ जिले के आकोला गाँव में छपाई के लिए प्रयुक्त छापे को क्या कहा जाता है?
उत्तर- बतकाड़े

राजस्थान में सोने-चाँदी की हवेली के नाम से प्रसिद्ध स्मारक कहाँ स्थित है?
उत्तर- महनसर (झुंझुनूं)

बाबा रामदेवजी के प्रेरणा से शस्त्र त्याग कर संत योगी बालीनाथ जी से दीक्षा प्राप्त करने वाले लोकदेवता कौन थे?
उत्तर- हरभू जी

राजस्थान की प्रथम महिला उपमुख्यमंत्री कौन थी?
उत्तर- श्रीमती कमला बेनीवाल

लोकदेवता मल्लिनाथ जी किसके शिष्य थे?
उत्तर- उगमसी के

प्रतिहार कला का प्रसिद्ध सोमेश्वर शिव मंदिर कहाँ स्थित है?
उत्तर- किराडू (बाड़मेर) में

जयपुर के महाराजा सवाई जयसिंह ने किन पाँच स्थानों पर वैधशालाओं (जंतर-मंतर) का निर्माण करवाया था?
उत्तर- जयपुर, बनारस, उज्जैन, दिल्ली व मथुरा

राजस्थान में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गार्गी पुरस्कार कब प्रारंभ किए गए?
उत्तर- 1997-98 में

राजस्थान की किस महत्वपूर्ण वन उपज को स्थानीय भाषा ‘टिमरू’ कहते हैं?
उत्तर- तेंदू

इस किले के अवशेष वर्तमान में “रावण दैहरा” के नाम से जाने जाते हैं। बाला दुर्ग के नाम से प्रसिद्ध यह किला कहाँ स्थित है?
उत्तर- अलवर में

महाराजा बदन सिंह द्वारा निर्मित डीग के जलमहल राजस्थान के किस जिले में हैं?
उत्तर- भरतपुर में

पद्मश्री पुरस्कार के लिए चयनित टेराकोटा कलाकार मोहनलाल कुम्हार किस गाँव से संबंधित है?
उत्तर- मोलेला (राजसमंद)

एक राज्य से दूसरे राज्य में व्यापार करने पर वसूल किया जाने वाला कर क्या कहलाता था?
उत्तर- दाण (चुंगी)

राजस्थान के सर्वाधिक आर्द्र स्थान का नाम क्या है?
उत्तर- माउण्ट आबू

राजस्थान के किस प्रसिद्ध लोक संत के 52 शिष्यों को “बावन स्तंभ” कहा जाता हैं?
उत्तर- दादूदयाल

प्रसिद्ध लोकसंत पीपा जी किस जाति से थे?
उत्तर- खींची राजपूत

प्रसिद्ध सूफी सन्त ख्वाजा मुइनुद्दीन हसन चिश्ती किसके शासनकाल में भारत आए थे तथा उन्होंने अजमेर को अपना केन्द्र बनाया?
उत्तर- पृथ्वीराज चौहान तृतीय के

किस लोकदेवता का संबंध मालानी क्षेत्र से है?
उत्तर- मल्लिनाथ जी

दुर्गगण के सामंत बप्पन द्वारा निर्मित चंद्रमौलि महादेव का मंदिर कहाँ स्थित है?
उत्तर- झालरापाटन (झालावाड़) में

राजस्थान की मरु गंगा एवं जीवन रेखा कौनसी परियोजना कहलाती है।
उत्तर- इंदिरा गांधी नहर परियोजना

राजस्थान में प्रतिहार कला का परिचायक दधिमाता का मंदिर कहाँ स्थित है?
उत्तर- गोठ मांगलोद (नागौर) में

राजस्थान के किस जिले में सर्वप्रथम डाकन प्रथा पर रोक लगाई थी?
उत्तर- उदयपुर

तिलहनी फसलों के उत्पादन में राजस्थान में प्रथम स्थान पर कौनसा जिला है?
उत्तर- श्री गंगानगर

केंद्रीय भेड़ प्रजनन व अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है?
उत्तर- अविकानगर (टोंक)

नौ ग्रहों का मंदिर किस जगह स्थित है?
उत्तर- किशनगढ़ (अजमेर)

राजस्थान की सबसे पुरानी डेयरी कौनसी है व कहाँ स्थित है?
उत्तर- पद्मा डेयरी, अजमेर

राजस्थान में सर्वाधिक वनों वाला जिला है-
उत्तर- उदयपुर

राजस्थान की मीठे पानी की सबसे ऊंची झील कौनसी है?
उत्तर- नक्की झील

भोपों द्वारा बजाए जाने वाले किस तत् वाद्य को वीणा का प्रांरभिक रूप माना जाता है?
उत्तर- जन्तर

नेहरखां की मीनार कहाँ स्थित है?
उत्तर- कोटा में

हमसीढों किस जनजाति का प्रसिद्ध लोकगीत है?
उत्तर- उत्तरी मेवाड़ के भीलों का

बत्तीस खंभो पर बनी हुई महाराजा मानसिंह की रानी की छतरी जोधपुर जिले में कहाँ स्थित है?
उत्तर- मंडोर से 6 किमी दूर पंचकुंड में

जयपुर राज्य की टकसाल का चिह्न 6 शाखाओं वाला झाड़ होने के कारण यहाँ की मुद्रा को क्या कहा जाता था?
उत्तर- झाड़शाही

राष्ट्रीय ऊष्ट्र अनुसंधान केंद्र कहां पर स्थित है?
उत्तर- जोड़बीड़ (बीकानेर)

कोटा-बूँदी का समीपवर्ती प्रदेष 19 वीं शताब्दी से पूर्व किस नाम से जाना जाता था?
उत्तर- हयहय के नाम से

क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा संभाग कौनसा है?
उत्तर- जोधपुर

क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा संभाग कौनसा है?
उत्तर- भरतपुर

राजस्थान का प्रथम संपूर्ण साक्षर जिला कौनसा है?
उत्तर- अजमेर

राजस्थान के सर्वाधिक तहसील किस जिले में है?
उत्तर- जयपुर जिले में

राजस्थान में सर्वाधिक पंचायत समिति किस जिले में है?
उत्तर- अलवर जिले में

किस जिले की अन्तरराष्ट्रीय सीमा रेखा अन्य सभी सम्बद्ध जिलों से लम्बी है?
उत्तर- जैसलमेर जिले की

राजस्थान के किस जिले की सीमा सर्वाधिक जिलों को स्पर्ष करती है?
उत्तर- पाली जिले की

राजस्थान के पूर्ण मरुस्थल वाले जिले कौनसे है?
उत्तर-जैसलमेर व बाड़मेर

राजस्थान का राजकीय खेल कौनसा है?
उत्तर- बास्केटबाल

किस नदी के प्रवाह क्षेत्र के मैदानो को छप्पन का मैदान कहते हैं?
उत्तर- माही

बनास नदी सवाई माधोपुर जिले में किस स्थान पर चम्बल नदी में गिरती है?
उत्तर- खण्डार के समीप

खेतड़ी का सिंघाना क्षेत्र किसके खनन के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर- ताँबा खनन के लिए

भारत का एकमात्र टंगस्टन उत्पादक क्षेत्र है-
उत्तर- डेगाना (नागौर)

राजस्थान के कौनसे पठार क्षेत्र का निर्माण प्रारम्भिक ज्वालामुखी चट्टानों से हुआ है?
उत्तर- हाड़ौती पठार क्षेत्र

Rajasthan GK in Hindi Questions and Answers 
राजस्थान सामान्य ज्ञान

1. राजस्थान दिवस मनाया जाता है ?
– 30 मार्च|
2.मतस्य संघ का प्रशासन  राजस्थान को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया गया ?
– सन 1949 में ( 15 मई 1949 को जब मत्स्य संघ का विलय  संयक्त वृहत राजस्थान में किया गया |)
3.राजपूताना के भोगोलिक क्षेत्र को राजस्थान नाम दिया गया ?
– 1 नवम्बर 1956
4.वृहत राजस्थान के प्रधान मंत्री थे ?
– हीरालाल शास्त्री
5.कितनी रियासतों और ठिकानो के एकीकरण से राजस्थान क़ा निर्माण हुआ ?
– 19 रियासते और 3 ठिकाने |
6.1527 इ में महाराणा सांगा व् बाबर के मध्य खानवा का यूद्ध किस जिले में हुआ ?
– भरतपुर |
7.महाराणा प्रताप को किसने अपनी संपत्ति प्रदान की ?
– भामाशाह |
8.दिबेर के यूद्ध (अक्टू- 1582) के पश्चात महाराणा प्रताप की राजधानी कहाँ थी?
– चावंड|
9.मेवाड के इतिहास में किस सेविका ने राजकुमार को बचाने के लिए अपने बच्चे की कुरबानी दी ?
– पन्नाधाय |
10.अजैयराज चोहान संस्थापक थे ?
– अजमेर के |
11.महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक कहाँ हुआ ?
– गोगुन्दा में |
12.आदिवराह की उपाधि किस राजपूत शाशक ने धारण की?
– मिहिरभोज प्रथम (यह गुर्जर प्रतिहार वंश का था )|
13.यूद्ध भूमि में जाते समय अपने पति द्वारा निशानी मागने पर किस रानी ने अपना शीश काटकर भेंट कर दिया?
– हाडी रानी |
14.राजपूतों के किस वंश ने जयपुर पर शाशन किया ?
– कच्छवाहा  |
15.ताम्र नगरी सभ्यता कहलाती थी ?
– आह्ड की सभ्यता |
16.कालीबंगा कंहा स्थित है ?
– हनुमान गढ़ |
17.मोर्य सभ्यता के प्रमाण किस स्थान पर मिले है?
– विराटनगर जयपुर |
18.प्राक सिन्धु सभ्यता व् सिन्धु सभ्यता के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए है ?
– कालीबंगा से
19.प्राचीन हड़प्पा स्तरों में एक ही खेत में साथ साथ दो फसलों को उगाने का साक्ष्य प्राप्त हुआ है ?
– कालीबंगा से |
20.राजस्थान में बोद्ध संस्कृति के अवशेष कहाँ मिलते है ?
– विराटनगर जयपुर |
21.राजस्थान में बोद्ध धर्म के मठ कहाँ मिले है ?
– विराट नगर जयपुर |
22.राजस्थान का अभिलेखागार कहाँ स्थित है ?
-बीकानेर |
23.अनाल्स एंड एंटीक्विटिस ऑफ़ राजस्थान किसने लिखी थी ?
– कर्नल जेम्स टोड ने |
24.जेम्स टोड कहाँ के पोलिटिकल एजेंट थे ?
– पश्चिमी राजस्थान स्टेट का |
25.1567-1568 इ में चित्तोड़ के मुग़ल घेरे के दोरान दो राजपूत सामंतों ने दुर्ग की रक्षा करते हुए अपने प्राण त्याग दिए ?
– जयमल – पत्ता |
26.हल्दी घांटी युद्ध में एक मात्र मुस्लिम सरदार जो महाराणा प्रताप के साथ था ?
– हाकिम खां सूरी |
27.मेवाड़ प्रजामंडल की स्थापना किसने की
– माणिक्य लाल वर्मा |
28.राजपूताना के किस राजघराने ने प्रजामंडल को संरक्षण दे रखा था
– झालावाड |
29.राजस्थान  के किस क्षेत्र ने कृषक आन्दोलन प्रारंभ करने में पहल की
– मेवाड़ |
30.बिजोलिया किसान आन्दोलन के प्रणेता कोन  थे
– साधू सीताराम दास |

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

1.मंगला एवं खाद्य तेल क्षेत्र किस जिले में है? उत्तर – बाड़मेर
2. डूंगरपुर जिले में बेणेश्वर धाम किन तीन नदियों के संगम पर स्थित है?
उत्तर – सोम माही जाखम
3. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की समयावधि समयावधि है?
उत्तर – 2007 से 2012
4. राजस्थान निर्माण के प्रथम चरण में गठित मत्स्य संघ में सम्मिलित रियासतें कौन सी थी ?
उत्तर – अलवर भरतपुर धौलपुर एवं करौली रियासतें
5.राज्य में जनजाति आबादी का सर्वाधिक सांद्रण आयुक्त संभाग है?
उत्तर – उदयपुर
6. भारत की स्वतंत्रता से लगभग 40 वर्ष पूर्व वर्तमान विद्यालय जयपुर के संस्थापक एवं उनकी स्थापना के उद्देश्य क्या थे?
उत्तर – संस्थापक अर्जुन लाल सेठी उद्देश्य क्रांतिकारी नौजवान तैयार करना
7 प्रलंबन ग्रीबा कमल की आकृति वाली आंखें, नीचे झुकती भौहें, पतले अधर एवं नुकीली ठौड़ी वाली महिला जो आकर्षक मुद्रा में मलमल की ओढ़नी से अपना सिर ढके है यह कृति है?
उत्तर – मारवाड़ी स्कूल पेंटिंग की
8. एक स्वतंत्रता सेनानी द्वारा एक काव्य पाठ पाठ काव्य पाठ पाठ “नौ रत्नों के पंजों से बचो, भूप जवाहर तुम जैसाण के किले पर तिरंगा पाओगे” एक राजा के दरबार में किया गया है जहां जैसाण का अर्थ है?
उत्तर – जैसलमेर